बागी पार्षदों के खिलाफ महापौर ने खड़े किये 83 पार्षद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नगर निगम में पिछले सदन में महापौर द्वारा दो पार्षदों को निलंबित करने के बाद दोनों पार्षदों ने महापौर के खिलाफ बागी तेवर दिखाये। जिससे उनके साथ चार अन्य पार्षद भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए बागी रुख अख्तियार किया। इस पर नगर निगम का मोहाल इस कड़कड़ाती ठंड़ में भी गर्मी लादी। बागी पार्षदों ने अपने बयान में यहां तक कह दिया उनके साथ 60 से अधिक पार्षद हैं। इसी की प्रतिक्रिया स्वरूप महापौर ने अपनी ताकत दिखाते हुए, प्रमिला सभागार में विकास कार्यो के सम्बन्ध में पार्षदों के साथ बैठक की। जिसमें 83 पार्षद उपस्थित हुए। बैठक में पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अगवत कराया। जिसका महापौर ने पार्षदों को समस्याओं के निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में पार्षद नवीन पण्डित, यशपाल सिंह, महेन्द्र पाण्डेय ‘पप्पू’, गोविन्द मोहन शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, मो0 मेराज, मन्जू कुशवाहा, शुभम दीक्षित, अरविन्द यादव, कौशल किशोर मिश्रा, ज्योति पासवान, आरती गौतम, सुनील कुमार, आदर्श गुप्ता, राम नारायण, राशिद महमूद, वन्दना शर्मा, गोविन्द मोहन शुक्ला, मनीष मिश्रा, नीरज रक्सेल इत्यादि उपस्थित रहे।
|