अतिरिक्त न्यायालयों में संविदा नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने अवगत कराया है कि शासनादेश संख्या 02/2016/1943/सात-न्याय-2-2015-173जी/2015, 30 दिसम्बर 2015 के माध्यम से 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में 38 अतिरिक्त न्यायालयों की स्थापना की गई है। उनकी निरन्तरता को बढ़ाया गया है। उक्त शासनादेश के आलोक में अतिरिक्त न्यायालय नगर के न्यायालय में वैयक्तिक सहायक, रीडर, मुंसरिम, सूट क्लर्क, मिसलेनियस क्लर्क, अर्दली एवं चपरासी के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। संबंधित पदों हेतु शासनादेश में निर्धारित अनुमन्य अधिकतम राशि देय होगी।उक्त पदों पर नियुक्त कर्मचारी का कार्यकाल शासनादेश में उल्लिखित शर्तों के अधीन एक वर्ष का होगा। यदि पदों को बिना किसी पूर्व सूचना के पूर्व में समाप्त कर दिया जाता है तो उस स्थिति में कार्यकाल स्वतः समाप्त माना जाएगा। चयनित कर्मचारी का कार्यकाल 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर स्वतः समाप्त हो जाएगा। नियुक्ति हेतु केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु दिनांक 01 अप्रैल 2025 से अग्रिम एक वर्ष की अवधि में 70 वर्ष पूर्ण नहीं हो रही हो। उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए केवल सेवानिवृत्त जिला न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ही अर्ह होंगे। पात्र अभ्यर्थी 20 जनवरी 2026 को सायं 04:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र, फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रतियों सहित कार्यालय जनपद न्यायाधीश (प्रशा0 अनु0) कानपुर नगर में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
|