कानपुर के 10 अलंकरण प्राप्त वीर सैनिकों को वार्षिकी स्वीकृत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | एक बार फिर सैन्य सम्मान के स्तर पर देश के चुनिंदा जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता दिखा है। जनपद के एक कीर्ति चक्र विजेता और नौ शौर्य चक्र विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य वार्षिकी धनराशि प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में यह कार्यवाही की गई है। शासन की एलॉटमेंट ग्रिड रिपोर्ट के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद कानपुर नगर के लिए कुल 7 लाख 15 हजार रुपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है। यह धनराशि नियमानुसार आहरित कर संबंधित लाभार्थियों को भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में है।सूची के अनुसार कीर्ति चक्र विजेता शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया के परिजन को वार्षिकी के रूप में 1 लाख 30 हजार रुपये प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है। वहीं शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर सुनील यादव, शहीद मेजर सलमान अहमद खान के परिजन, कर्नल बाबूराम कुशवाहा, कारपोरल अमर कुमार वाजपेयी, लेफ्टिनेंट अभिनव त्रिपाठी, कैप्टन आदित्य प्रकाश सिंह, जय प्रकाश शर्मा, आसित कुशवाहा तथा मास्टर वारंट ऑफिसर (एचएफएल) स्वर्गीय केशव नाथ उपाध्याय के आश्रितों को 65 हजार रुपये तक की वार्षिकी स्वीकृत की गई हैसूची में विभिन्न सैन्य इकाइयों से जुड़े अधिकारी एवं जवान शामिल हैं। एक ही जिले से दस अलंकरण प्राप्त वीरों का होना कानपुर नगर को देश के उन गिने-चुने जिलों में शामिल करता है, जहाँ सैन्य सम्मान का ऐसा व्यापक प्रतिनिधित्व देखने को मिलता है। जिलाधिकारी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्वीकृत धनराशि को नियमानुसार आहरित कर संबंधित लाभार्थियों को भुगतान कराया जाए। इसके लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम, कलेक्ट्रेट को कोषागार में देयक प्रस्तुत कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैंजिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह वार्षिकी केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि उन सैनिकों और शहीदों के परिजनों के प्रति राज्य सरकार की स्थायी जिम्मेदारी का निर्वहन है, जिन्होंने देश की रक्षा में शौर्य और वीरता का परिचय दिया है।
|