42 वां सालाना जलसा शिफा रूह रजबी रोड पर 23 को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मुफ्ती-ए-आजम कानपुर मुफ्ती मोहम्मद अहमद अशरफी अलैहिर्रहमा का क़ायम शुदा इदारा बनाम दारुल उलूम गौसिया अशरफिया रजबी रोड हीरामन का पुरवा का सालाना इजलास बनाम जलसा शिफा रूह व जशने दस्तार फज़ीलत का जलसा 23 जनवरी दिन जुमा को बाद नमाज़े इशा चौराहा सादिक शाह बाबा रजबी रोड इफ्तिखाराबाद में निहायत ही शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं तन्ज़ीम बरेलवी उलेमा-ए-अहले सुन्नत के सदर व जलसे के मीडिया इंचार्ज हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जलसा मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी की सरपरस्ती में होगा जलसे को खिताब फरमाने के लिए नबीर-ए-मुफ्ती नानपारा हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद खालिद रज़ा मिस्बाही (बहराइच शरीफ) व हज़रत अल्लामा मुफ्ती शमशाद आलम मिस्बाही (अकबर पुर अम्बेडकर नगर)से तशरीफ़ ला रहे हैं इनके अलावा मक़ामी उलेमा हज़रात व मशाईख भी शिरकत करेंगे मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना अहमद अली ने बताया कि इस बार मदरसा हाज़ा का 42 वां सालाना जलसा है यहां से फारिग होने वाले उलेमा,हुफ्फाज़ की फरागत हासिल करने वाले 17 तलबा की दस्तार होगी और उन्हें सनद पेश की जाएगी लिहाज़ा जुम्ला गुलामाने मुस्तफा व शमए रिसालत के परवानों से पुरखुलूस अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फ़रमाकर इस जलसे को कामयाब बनाएं और सवाबे दारैन हासिल करें |
|