बैक लगने से तनावग्रसित बीएएमएस स्टूडेंट ने किया सुसाइड
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रामा मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चित्रकूट निवासी शैलेंद्र कुमार (27) कमरे में रस्सी से लटका मिली। शैलेंद्र थर्ड ईयर का छात्र था। पढ़ाई में बार-बार बैक आने से मानसिक रूप से तनाव में था।
सुबह बगल में रहने वाला दोस्त कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी दरवाजा खटकाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, खिड़की से झांकने पर छात्र का शव फंदे से लटकता दिखा। 112 डायल कर पुलिस बुलाई। मौके पर बिठूर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दी गई। मामला बिठूर थाना क्षेत्र के बगधौदी बांगर का, चित्रकूट कर्बी निवासी बृज किशोर के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन बेटे लालेंद्र, शैलेंद्र कुमार (27) और योगेंद्र कुमार है। शैलेंद्र रामा आयुर्वेदिक मेडिकल इंस्टीट्यूट से वर्ष 2021 से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। पिता ने बताया की पहले सेमेस्टर में बैक लग गई थी, जिस पर वह पेपर छोड़कर घर जाने की बात कहकर वहां से निकला, लेकिन घर आने की बजाए दिल्ली चला गया था। बड़ा बेटा लालेंद्र दिल्ली से उसे घर लेकर आया था। दोबारा समझा बुझाकर उसे कॉलेज भेजा था, वह सेकेंड सेमेस्टर में पास हो गया था। उसके साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने बताया कि 8 सितंबर से तीसरे सेमेस्टर के पेपर शुरू हुए थे। नवंबर में रिजल्ट आया था, जिसमें अगदतंत्र, रस शास्त्र, रोग निदान एवं विकृत विज्ञान में उसकी बैक लग गई थी। जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था, दोस्तों के मुताबिक छह माह पहले अप्रैल में हॉस्टल छोड़ कर शैलेंद्र मंधना में किराए के मकान में रहने लगा था। पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसने फोन पर बात की थी। शनिवार सुबह 9 बजे फोन करके 349 रुपए का रिचार्ज कराने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने रिचार्ज कर दिया था। रुम का किराया और अन्य खर्चों के लिए भी पैसा मांगा था तो पिता ने कहा था कि 11:12 बजे तक वह डलवा देंगे। करीब दस बजे बिठूर पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी।
छात्र परीक्षा में दो बार बैक आने से परेशान था। एक बार वह घर भी चला गया था और पेपर नहीं दे पाया था। थर्ड ईयर में दोबारा बैक आने के बाद वह ज्यादा तनाव में आ गया, जिसके चलते यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-आशुतोष कुमार एसीपी कल्याणपुर