दुर्घटना के तीन करण लापरवाही, आज्ञानता और जल्दबाजी
U-ठंड से बचाव के लिए खाली पेट घर से न निकले
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर| सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फायर सेफ़्टी इंजीनियरिंग संस्थान और आपदा प्रबंधन संस्थान द्वार सेडलरी हाउस कारवालो नगर में अग्नि सुरक्षा और शीत स्ट्रोक से बचाव का प्रशिक्षण, लखन कुमार शुक्ला, मुख्य प्रशिक्षक, आपदा प्रबंधन, कानपुर नगर और विवेक यादव ने दिया लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है।श्री शुक्ला ने भूकंप, आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके बताए साथ ही सड़क सुरक्षा की भी जानकारी दी अग्निशामक यंत्र एबीसी, सीओटू , एएफएफएफ फ़ॉर्म का उपयोग किस आग में किस तरह क्या जाना है का का प्रेजेंटेशन किया गया कोल्ड स्ट्रोक से बचाव के लिए खाली पेट घर से निकले, बहुत मोटे कपड़े पहनने उसे अच्छा गर्म हलके दो - तीन कपड़े पहनने पानी समय-समय पर पिए रहे , सुरक्षित सड़क पर चले, यात्रा नियमो का पालन करे इस अवसर पर दिनेश कुमार, रमेश कुमार, ज्योति गुप्ता, शिव कुमार, करण श्रीवास्तव, मुस्कान साहू कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।