सी3आईहब ने सेल भिलाई स्टील प्लान्ट में उन्नत सुरक्षा संचालन केंद्र स्थापित किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सी3आईहब, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल – भिलाई स्टील प्लान्ट (बीएसपी) में अत्याधुनिक सुरक्षा संचालन केंद्र की सफलतापूर्वक स्थापना कर उसे लाइव किया है। यह उपलब्धि भारत की सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक अवसंरचनाओं में से एक की साइबर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।नवस्थापित एसओसी सुविधा का औपचारिक उद्घाटन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल तथा सेल भिलाई स्टील प्लान्ट के निदेशक (प्रभार) सी. आर. महापात्रा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सी3आईहब की सीईओ डॉ. तनिमा हाजरा, बीएसपी के महाप्रबंधक (आईटी) एम. पी. सिंह, तथा सी3आईहब और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे एसओसी सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा, “SCADA और IoT उपकरणों जैसे आपस में जुड़े सिस्टम स्टील संयंत्रों के संचालन का अभिन्न हिस्सा हैं, और इसलिए निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। सेल भिलाई स्टील प्लांट में सुरक्षा संचालन केंद्र की सफल तैनाती इस बात का सशक्त उदाहरण है कि किस प्रकार शिक्षण संस्थान, प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र और उद्योग मिलकर भारत की महत्वपूर्ण अवसंरचना को सुदृढ़ कर सकते हैं। जैसे-जैसे उद्योग 4.0 के अंतर्गत औद्योगिक प्रणालियों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का एकीकरण बढ़ रहा है, साइबर सुरक्षा परिचालन लचीलापन (ऑपरेशनल रेज़िलिएंस) की आधारशिला बनती जा रही है। C3iHub का एसओसी, उन्नत साइबर सुरक्षा अनुसंधान को व्यावहारिक और उच्च-प्रभावी समाधानों में रूपांतरित करने की आईआईटी कानपुर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा करता है और सुरक्षित एवं सतत औद्योगिक विकास का समर्थन करता है।”यह परिनियोजन भारत के महत्वपूर्ण अवसंरचना क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा अनुसंधान को वास्तविक, विस्तारयोग्य समाधानों में रूपांतरित करने के C3iHub के निरंतर मिशन को प्रतिबिंबित करता है। साथ ही, यह नवाचार, सहयोग तथा क्षमता निर्माण के माध्यम से राष्ट्रीय साइबर प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
|