विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर एईआरओ का प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अग्रिम चरण के तहत 6 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन की तैयारियों को लेकर तहसील नरवल सभागार में विधानसभा महाराजपुर के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी नरवल द्वारा किया गया।
बैठक में ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं से प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों के समयबद्ध निस्तारण की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवश्यक अभिलेख, रिकॉर्ड एवं अद्यतन सूचनाएं पूर्व से ही उपलब्ध रखी जाएं, जिससे दावे-आपत्तियों की सुनवाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस दौरान प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी बिंदुओं पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
विशेष रूप से ऐसे मतदाताओं, जिनकी मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी है, उनके संबंध में नियमानुसार सूचना भेजने तथा सूचना प्राप्त होने के उपरांत सुनवाई की स्पष्ट और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस क्रम में नव नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, नायब तहसीलदार आशीष पटेल सहित नव नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।