शराब पीने से रोकने पर पति ने गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की नृशंस हत्या
U-घटनास्थल पर चूल्हे पर बनी दाल, चावल और सब्जी, परात में गूंथा आटा पड़ा था
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। सर्देपुर गांव में शराब की लत में डूबे पति ने गर्भवती पत्नी और अपने ढाई साल के मासूम बेटे की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पास में रहने वाला भाई वहां पहुंचा, जहां बरामदे में दोनों के शव पड़े मिले।
बताया गया कि सर्देपुर निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी खेती-किसानी के साथ ट्रक ड्राइविंग करता था। उसकी पत्नी रूबी (गर्भवती) और ढाई साल का बेटा लवांश उसके साथ रहते थे। आरोपी शराब का आदी था और इसी बात को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात शराब पीने से मना करने पर पति-पत्नी के बीच तीखा विवाद हुआ। इस संबंध में बड़े भाई पप्पू यादव ने बताया कि वह रात में दूध देने गया था, तब सुरेंद्र अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। कुछ देर बाद छोटा भाई राजेश उर्फ राजू मां के लिए सब्जी लेने सुरेंद्र के घर पहुंचा। बरामदे में रूबी और लवांश के खून से सने शव देखकर उसके होश उड़ गए। तत्काल परिवार और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को फोरेंसिक जांच में सामने आया कि हत्या खाना खाने से पहले की गई। घटनास्थल पर चूल्हे पर बनी दाल, चावल और सब्जी रखी थी। परात में गूंथा आटा पड़ा था, जिस पर खून के छींटे थे। सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।
- बाक्स
साले से फोन पर कबूली हत्या
हत्या के बाद सुरेंद्र ने मोबाइल से अपने साले को फोन किया। कहा अगर मैं तुम्हारी बहन को नहीं मारता, तो वह मुझे मार देती। । डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी शराब का लती था। रोजाना पारिवारिक झगड़े होते थे। इसी विवाद में उसने पत्नी और मासूम बेटे की हत्या की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।