विंटेज कार, शाही बग्गी और घोड़े-ऊंट पर सवार होकर निकली किन्नरों की शोभायात्रा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर की सड़कों पर जब शाही ठाठ-बाठ के साथ किन्नर समाज की शोभायात्रा निकली, तो हर निगाह ठहर सी गई। विंटेज कारों की चमक, शाही बग्गियों की गरिमा, घोड़ों की टापों की गूंज और ऊंटों की ऊंची चाल ने मानो पुराने राजसी युग को फिर से जीवंत कर दिया। इस भव्य शोभायात्रा में किन्नर समाज के सदस्य पारंपरिक और आधुनिक अंदाज़ का अनोखा संगम पेश करते नजर आए।
आकर्षक आभूषणों से सजे चेहरे, रंग-बिरंगी और कढ़ाईदार पोशाकें, सिर पर शान से बंधी पगड़ियां हर तस्वीर अपने आप में एक कहानी कहती दिखी। कहीं मुस्कुराते चेहरे थे, तो कहीं आत्मविश्वास से भरी आंखें, जो समाज में अपनी पहचान और सम्मान का संदेश दे रही थीं। ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ निकली यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गर्व, संस्कृति और एकता का उत्सव बन गई। फोटो गैलरी की हर तस्वीर दिल को छू लेने वाली है। कहीं विंटेज कार से हाथ हिलाते किन्नर, तो कहीं ऊंट पर सवार शाही अंदाज़ में चलते कदम। इन तस्वीरों ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ बटोरी। यह शोभायात्रा साबित करती है कि किन्नर समाज आज आत्मसम्मान, भव्यता और परंपरा के साथ आगे बढ़ रहा है, और हर फ्रेम में उसका शानदार अंदाज़ झलकता है।