कश्यप निषाद जनकल्याण समिति ने सोनू मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मेरठ में अभी एक बहन के अपहरण और उसकी माँ की नृशंस हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले के सरधना क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ गई। यह बात पत्रकार वार्ता में श्याम कश्यप (एडवोकेट ) कश्यप निषाद जनकल्याण समिति अध्यक्ष एवं महासचिव रामबाबू निषाद ने संयुक्त रूप से कहीं आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के सरधना विधानसभा मेरठ के ज्वालागढ़ गांव में सोनू कश्यप को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर उसके शव को जला दिया गया। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएँ पूरे समाज को झकझोर रही हैं। सवाल यह है कि अपराधियों में कानून का डर क्यों खत्म होता जा रहा है? आम नागरिक की जान इतनी सस्ती कैसे हो गई? कब तक परिवार ऐसे उजड़ते रहेंगे? यह समय राजनीति या खामोशी का नहीं, न्याय और जवाबदेही का है।प्रशासन से मांग है कि दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिले और समाज में कानून का भरोसा कायम रहे। न्याय की आवाज़ बनो | आगे बताया कि हमारे कश्यप निषाद समाज के सोनू कश्यप के साथ मारपीट कर जिन्दा जलाने का जघन्य अपराध किया गया है जो कि मानवता के पूर्ण रूप से खिलाफ है तथा यह घटना भविष्य में किसी भी कश्यप निषाद समाज के खिलाफ भी घटित हो सकती है अतः कश्यप निषाद समाज के जो भी सरकार में मंत्री, सांसद, विधायक गण है उनका यह परम दायित्व है कि इस घटना की सीबीआई की जांच की मांग मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से करें तथा समाज के पीड़ित परिवार के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दें और मानवता के विरुद्ध इस जघन्य काण्ड निन्दा भी कानून के दायरे में रहकर करें जिससे समाज में सुरक्षा की भावना का माहौल बन पाये | वार्ता में एडवोकेट श्याम कश्यप, रामबाबू निषाद,अन्नू कश्यप, अमित कश्यप आदि रहे |
|