बुजुर्ग पेंशनरो के जीवन प्रमाणन में डाकिया बनेगा मददगार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा पेंशनधारकों की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के सहयोग से “ईज़ ऑफ लिविंग” पहल के अंतर्गत घर-घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा कराने की सुविधा शुरू की गई है।
क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के प्रभारी, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त -1 शाहिद इक़बाल ने बताया कि यह पहल बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जिससे उन्हें डिजिटल सेवाओं से जोड़ते हुए घर बैठे सुविधा प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अब ऐसे पेंशनरो के लिए डाक विभाग के डाकिया पेंशनर के घर जाकर निःशुल्क बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए संपर्क सूत्र भी मुहैया कराया गया है जो भी पेंशनर्स किसी भी सहायता या जानकारी के लिए ईपीएफओ ग्राहक सेवा नंबर 033-22029000 या 155299 पर कॉल कर सकते हैं।
यह रहेगी प्रक्रिया
डाकिया के घर पहुंचने पर पेंशनर को अपना आधार कार्ड, पीपीओ नंबर एवं खाता विवरण उपलब्ध कराना होगा। मौके पर ही फेस ऑथेंटिकेशन/बायोमेट्रिक तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट किया जाएगा। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। यह सुविधा विशेष रूप से उन पेंशनर्स के लिए है जिनका जीवन प्रमाण पत्र पहले हुआ है और जिन्हें आगामी 30 दिनों के भीतर पुनः अपडेट कराना आवश्यक है। इससे वार्षिक जीवन प्रमाणन की प्रक्रिया सरल, पेपरलेस एवं निर्बाध बनेगी और पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।