डीसीपी सेंट्रल ने थानों के स्टाफ की लगाई 'क्लास'
- पब्लिक के मामलों में संवेदनशीलता बरतने, लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सीनियर आईपीएस अतुल श्रीवास्तव को डीसीपी सेंट्रल के तौर पर नियुक्ति के बाद सेंट्रल जोन की पुलिसिंग में सुधार दिखने लगे हैं। वो कार्यालय में बैठे रहने के बजाय रोजाना फोर्स व स्टाफ संग जोन में कहीं ना कहीं खुद गश्त और निरीक्षण पर निकल रहे हैं। चमनगंज हो या बेकनगंज, या फिर नजीराबाद थानाक्षेत्र, डीसीपी अतुल श्रीवास्तव के लगातार सड़क पर निकलने से सेंट्रल जोन के सभी थानों के स्टाफ की लाइन और लेंथ भी एकदम सही दिख रही है। पब्लिक खुश है और सुरक्षा का एहसास कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को भी डीसीपी अतुल श्रीवास्तव ने कार्यालय में सेंट्रल जोन के समस्त थानों के मुंशी/ड्यूटी मुंशी की ब्रीफिंग की। इस दौरान डीसीपी ने निर्देशित किया कि ड्यूटी का आवंटन पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमानुसार किया जाए । थानों पर साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं कार्यालयीन अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा गया कि समय से रिपोर्ट प्रेषण, आगंतुकों से शालीन व्यवहार, उच्चाधिकारियों के आदेशों का तत्काल अनुपालन तथा जनहित से संबंधित कार्यों में पूर्ण संवेदनशीलता बरती जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। मौके पर एडीसीपी/एसीपी स्वरूपनगर सुमित सुधाकर रामटेके भी उपस्थित रहे।