रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से 35 लाख की ज्वैलरी चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जाजमऊ पुलिस ने सेवानिवृत्त एसबीआई कर्मी के बंद मकान से हुई करीब 35 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी गए माल का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा बरामद कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक, चोरी की घटना 12 जनवरी की रात को हुई थी। मामले के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें लगाई गई थीं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक आरोपी घटना से एक दिन पहले मकान की रेकी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोरी का ज्वैलरी अंकित की मां के जरिए नौबस्ता निवासी सुनार अनुराग त्रिपाठी को बेचा गया था। पुलिस ने सुनार अनुराग त्रिपाठी को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया।