मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारियों एवं महिला सेल के साथ कार्यशाला |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर l पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में महिला कल्याण अधिकारियों, जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त/कार्यरत मिशन शक्ति टीमों एवं उनके प्रभारियों, समस्त मिशन शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों तथा महिला सेल के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, अनुश्रवण तथा जन-जागरूकता संबंधी कार्यों के प्रभावी संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे इन विषयों पर गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर, जनपद की महिला कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।