महान क्रांतिकारी रासबिहारी बोस किए गए याद |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सुमेरपुर, हमीरपुर l देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने महान क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की पुण्यतिथि 21 जनवरी पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रासबिहारी बोस वास्तव में क्रांतिकारी संगठनों के प्रणेता थे,देश की आजादी के लिए इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, इनका पं॰बंगाल के वर्धमान जिले में विनोद बिहारी बोस तथा भुवनेश्वरी देवी के घर 25मई 1886 को जन्म हुआ था,ये शिक्षा प्राप्त कर क्रांतिकारी आन्दोलन में कूद पड़े थे,आई एन एस तथा स्वातंत्र्य संघ जैसे संगठनों के ये जन्मदाता थे, इन्होंने देश की आजादी केलिए काफी काम किया, सुभाष चन्द्र बोस के आजाद हिन्द फौज की रासबिहारी ने आधार भूमि तैयार की थी, ये जापान में आठ वर्षों तक रहे, वहां की महिला से शादी भी की, कालांतर में इनका जापान में 21 जनवरी 1945 को निधन हो गया। कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनारायन सोनकर, विकास, सतेन्द्र , होरी लाल और राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।