जिला उद्यान अधिकारी ने विभागीय योजनाओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत |
सुनील कुमार धूलिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सुमेरपुर ,हमीरपुर l उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा जनपद में संचालित ड्राप मोर क्रॉप योजना व एकीकृत बाग़वानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार द्वारा ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर जयनारायण यादव की गरिमामई उपस्थिति में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण विकासखंड परिसर सुमेरपुर में आयोजित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने सर्वप्रथम विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत की, ब्लॉक प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कृषकों को उन्नति खेती कर नवीन पद्धतियों को अपना कर जनपद का नाम रोशन करने हेतु अपील की। प्रशिक्षण में जनपद के सैकड़ों कृषकों नें प्रतिभाग प्रतिभाग किया। विकासखंड परिसर में कई निर्माता कंपनियों द्वारा स्टाल भी लगाए गए।जिसमें वेदांता पॉलिमर्स, जैन इरीगेशन नेटाफ़ीम, इरीलिंक इरीगेशन, वी के पैकवेल आदि कंपनियों द्वारा स्टाल लगाने के साथ साथ स्प्रिंक्लर का लाइव डेमोंस्टेशन भी कराया गया जिसको देखकर उपस्थित कृषक बहुत उत्साहित हुए। ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने कृषकों को नवीन सिंचाई पद्धति अपनाने हेतु जागरूक किया तथा प्रमुख जी ने स्वयं स्प्रिंकलर सेट के लिए अपना जैन इरीगेशन से पंजीकरण कराया, प्रगतिशील कृषक रघुवीर सिंह राजपूत ग्राम चिल्ली द्वारा औषधीय खेती के बारे में अपने विस्तृत अनुभव साझा किए एवं उपज बढ़ाने व उपज को बेचनें हेतु उचित माध्यमों आदि के बारे में जानकारी दी। जैन इरिगेशन के प्रतिनिधि विवेक कुमार द्वारा पीडीएमसी योजना में पंजीकरण करनें व योजना में लाभ लेने व किस फसल में कैसी पद्धति का इस्तेमाल करनें की विधिवत जानकारी जानकारी प्रदान की । प्रशिक्षण में पीयूष कुमार, पीडीएमसी प्रभारी, सौभाग्य चंद्र सोनी प्रभारी एमआईडीएच व राजकरन सिंह प्रभारी पीएमएफ़एमई द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
|