भोला उर्फ योगेश को उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द पुलिस की हुई भूरि भूरि हुई प्रशंसा |
सुनील कुमार धूलिया संवाददाता
हमीरपुर l पीआरवी व थाना चिकासी पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सुजगवां में घूम रहे है व्यक्ति को थाना चिकासी लाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भोला तथा जिला हाथरस बताया, परंतु अन्य कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था। उक्त संबंध में थाना स्तर से सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भोला की फोटो प्रसारित की गई, जिस पर उसके परिजनों द्वारा थाना चिकासी से संपर्क किया गया। उक्त व्यक्ति के भाई जगवीर सिंह व अन्य परिजन थाना चिकासी उपस्थित आए तथा बताया कि यह उनका भाई भोला उर्फ योगेश पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम उदयभान, थाना मुरसान, जनपद हाथरस है, जो मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने यह भी बताया कि भोला उर्फ योगेश 19 दिसंबर 2025 को बिना बताए घर से चला गया था, जिसकी काफी तलाश की गई, किंतु वह नहीं मिला। व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर वे लोग थाना चिकासी आए हैंपरिजनों द्वारा भोला उर्फ योगेश की पहचान व तस्दीक किए जाने के उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए भोला उर्फ योगेश को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा आवश्यक हिदायत देकर थाना चिकासी से रुकसत किया गया। परिजनों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस, जनपद हमीरपुर पुलिस एवं थाना चिकासी का आभार व्यक्त किया गया।