कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2: निर्माणाधीन बर्रा-7 स्टेशन के सभी डबल टी-गर्डर्स का इरेक्शन हुआ पूरा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 के अंतर्गत बन रहे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी-बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। लगभग 4.50 किमी लंबे उक्त सेक्शन में कुल 5 मेट्रो स्टेशन तैयार होने हैं, जिनके स्टेशन बॉक्स का आधार तैयार करने के लिए डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) की प्रक्रिया विभिन्न स्टेशनों पर तेजी से आगे बढ़ रही है। आज इस सेक्शन के निर्माणाधीन बर्रा-7 स्टेशन पर डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) का काम पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही शहरवासियों को बर्रा-7 स्टेशन की रूपरेखा पहली बार आकार लेती दिखने लगी है।इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी - बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और उनको समय पर पूरा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियरों की टीम शहरवासियों को समयबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।
|