विनायक ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग मचा हड़कंप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग भयंकर आग से क्षेत्र में मच गया हड़कंप सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां देखा तो आग विनायक ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी
फैक्ट्री धू धू कर के जल रही थी सीएफओ दीपक शर्मा स्वयं रहे घटना स्थल पर मौजूद.आग विकरालता देखते हुए सीएफओ दीपक शर्मा ने अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर भेजने का दिया निर्देश.कुछ ही देर में किदवई नगर, मीरपुर, जाजमऊ, पनकी, कैंट, लाटूश रोड व कर्नल गंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां.सीएफओ दीपक शर्मा के निर्देशन न फायर कर्मियों ने छेड़ दी आग के खिलाफ जंग.आस पास की फैक्ट्रियों के आग की चपेट में आने से बचाने के लिए फायर कर्मियों ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी.अत्यधिक तापमान व धुंए के गुबार से जूझते हुए फायर कर्मी आग बुझाने का करते रहे प्रयास.घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने पा लिया आग पर काबू. आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है.सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार कोई जनहानि नही हुई है |