जो नशे में गाड़ी चलाएगा,वह घर लौटकर न आएगा
- रामलाल का है संदेश,नशा मुक्त हो भारत देश -ज्योति बाबा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर/अयोध्या। एक अध्ययन के अनुसार दिल्ली में 30000 लोगों के सर्वे में 81.2% लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाई है यह आंकड़े बताते हैं कि ड्रिंक एंड ड्राइव,हिट एंड रन की समस्या कितनी गंभीर है एक मानक के अनुसार अल्कोहल की रक्त में मात्रा 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर होने पर चालान हो जाता है और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होने वाले एक्सीडेंट से नुकसान की भरपाई भी बीमा कंपनी नहीं करती है। इसलिए नशे का सेवन कर गाड़ी चलाना न सिर्फ अपने लिए बल्कि रोड पर चलने वाले लोगों के लिए भी काफी हानिकारक है, उपरोक्त बात हिंदू जागरण मंच व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मोदी प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान संकल्प को साकार करने के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव,हिट एंड रन थीम पर आयोजित रामलला का है संदेश,नशा मुक्त हो भारत देश नारे के साथ रामकोटि परिक्रमा करते हुए समापन अवसर पर रामलला द्वार पर हुई भक्तों की सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख,एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबाने आगे कहां की भारत में हर साल सड़क हादसों में लगभग 1.7-- 1.8 लाख लोगों की मौत होती है। 2024 में यह आंकड़ा 177177 तक पहुंच गया,जो अब तक का सबसे अधिक है। 2023 में 1.73 लाख मौते दर्ज की गई थी सबसे दुखद पहलू यह है कि सड़क हादसों में मरने वालों में 25-35 वर्ष की आयु के घर के मुखिया लोग सबसे ज्यादा हैं।
राम कोटी परिक्रमा यात्रा की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच डॉ विजय प्रताप आर्य ने कहा कि सड़क हादसों में प्रमुख वजहों में ओवर स्पीडिंग से 68.1% मौतें होती हैं। मोबाइल और सड़क एवं वाहन की खामियों के चलते भी बड़ी संख्या में मौते हो रही हैं,डॉ विजय प्रताप आर्य ने कहा कि लोगों को हिट एंड रन में भागने की बजाय घायल व्यक्ति की मदद करने के साथ पुलिस को सूचित करना चाहिए, ताकि घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। सड़क पर हमेशा सावधानीपूर्वक नियमों से गाड़ी चलाएं, गति सीमा का पालन करें,शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं इत्यादि जरूरी है7000 मीटर की राम कोटी परिक्रमा में सैकड़ो भक्त उल्लास एवं प्रेम से जोरदार नारे रामलाल का है संदेश नशा मुक्त हो भारत देश,हिंदू जागरण मंच का है संदेश,नशा मुक्त हो भारत देश,योग ज्योति इंडिया का है संदेश,नशा मुक्त भारत देश इत्यादि लगाएं। सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने इस मौके पर ड्रिंक्स एंड ड्राइव,हिट एंड रन से बचाव के लिए जागरूकता के पर्चे भी विभिन्न प्रदेशों से आए भक्तों को दिए। यात्रा में अन्य प्रमुख सर्वश्री देवेंद्र सिंह,उमाशंकर शुक्ल,दिनेश चौबे, अमित जी, डॉ धर्मेंद्र यादव इत्यादि थे।