प्रवर्तन ने 07 बीघे अनाधिकृत प्लाटिंग पर हुआ ध्वस्तीकरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बुधवार को उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल के निर्देशन में डा रवि प्रताप सिंह, विषेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
सिहंपुर कछार के खाता सं. 787 और 788 क्रमश:
की 4 बीघाऔर 3.0 बीघा अवैध/अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। बिना प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये/अनुज्ञा प्राप्त किये विकसित की जा रही प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही। इस प्रकार लगभग 07 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त डा0 रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि थाना-कल्यानपुर एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित ग्रामों की लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल की अवैध/अनाधिकृत प्लाटिंग को चिन्हित किया जा चुका है एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। डा रवि प्रताप सिंह, विषेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से यह अपील की गयी है कि प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित प्लाटिंग में भूमि क्रय किये जाने से पूर्व कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत की जानकारी स्वयं प्राप्त करने के उपरान्त भूमि क्रय करना सुनिश्चित करें साथ प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही भवन का निर्माण करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में सम्भावित आर्थिक/मानसिक क्षति से बचा जा सकें। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में सतत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्री हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज एवं थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।