फायर सर्विस टीम द्वारा माॅक ड्रिल का किया गया अभ्यास |
-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने माॅक ड्रिल का किया अवलोकन |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर l जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के निर्देशन में स्टेडियम हमीरपुर में फायर सर्विस टीम द्वारा एक व्यापक मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित अग्निकांड अथवा आपदा की स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर फायर सर्विस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अग्निशमन उपकरणों के माध्यम से आग पर काबू पाने, घायलों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने तथा रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया गया। साथ ही आपदा के समय विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय, संचार व्यवस्था एवं त्वरित निर्णय क्षमता का भी परीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी हमीरपुर एवं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर मॉक ड्रिल का अवलोकन किया गया तथा फायर सर्विस टीम के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभ्यास नियमित रूप से कराए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके और जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर, फायर सर्विस, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।