एसआईआर कोई भी पात्र मतदाता न छूटे: संजय कुमार अग्रवाल
-भारत निर्वाचन आयोग से नामित विशेष रोल प्रेक्षक ने की समीक्षा दिया आवश्यक निर्देश
-विशेष रोल प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, लिया फीडबैक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग से नामित विशेष रोल प्रेक्षक एवं संयुक्त सचिव संजय कुमार अग्रवाल (आईएएस) की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात कपिल सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार जनपद कानपुर की 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26,36,113 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,07,532 मतदाताओं की मैपिंग की जानी है, जिनमें से 82,478 मतदाताओं को नोटिस जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों की सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा-वार पूर्व में अनुमोदित 61 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अतिरिक्त 111 नए एईआरओ निर्वाचन आयोग से अनुमोदित कराकर तैनात किए गए हैं। इस पर विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी की जा रही है, उन्हें सुनवाई से कम से कम सात दिन पूर्व नोटिस अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।जिलाधिकारी ने बैठक में ‘बुक-अ-कॉल-विद-बीएलओ’ पहल की अद्यतन स्थिति भी प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि अब तक 9,583 मतदाताओं ने इस सेवा का लाभ लिया है, जिनमें सर्वाधिक 1,783 मतदाता महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र तथा 1,659 मतदाता कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मामलों में बीएलओ द्वारा निर्धारित 48 घंटे की समयावधि के भीतर मतदाताओं से संपर्क किया गया है। विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 25 जनवरी, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को बूथ डे का आयोजन किया जाएगा। इन तिथियों पर जनपद के सभी 3,770 बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे और फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाताओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम, पता अथवा अन्य विवरणों में त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 भी उपलब्ध रहेंगे। बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात कपिल सिंह ने कानपुर देहात की चारों विधानसभा क्षेत्रों रसूलाबाद, भोगनीपुर, सिकंदरा एवं अकबरपुर रनिया से संबंधित तथ्यों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी, एसडीएम सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह सहित विभिन्न निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।विशेष रोल प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, लिया फीडबैक इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विशेष रोल प्रेक्षक एवं संयुक्त सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अपना दल (एस) एवं सीपीआई (एम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने अभियान में सक्रिय सहयोग का अनुरोध करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि ड्राफ्ट मतदाता सूची में किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है अथवा किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया है, तो इसकी सूचना तत्काल दी जाए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई है, जो सार्वजनिक डोमेन में भी उपलब्ध है और कोई भी नागरिक अपना नाम स्वयं जांच सकता है। लोकतंत्र में प्रत्येक मत का विशेष महत्व है और निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित एवं अद्यतन सरहे। विशेष रोल प्रेक्षक ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं को मैपिंग के उद्देश्य से नोटिस भेजी गई है, उनके समय पर उपस्थित होने के लिए बीएलए और बीएलओ आपसी समन्वय से कार्य करें। षउन्होंने बताया कि सुनवाई केंद्र बूथों के निकट ही स्थापित किए गए हैं। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची के संबंध में किसी विशेष त्रुटि की जानकारी नहीं दी गई।
|