अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, 3 बीघा ध्वस्त, 3 बीघा सील
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में प्रवर्तन जोन-1बी की टीम ने बिठूर रोड क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। सण्डीला क्षेत्र में अवैध निर्माण को सील किया गया। विशेष कार्याधिकारी एवं उपजिलाधिकारी डॉ रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में मटका चौराहे से बिदूर रोड पर पारस हॉस्पिटल के सामने लगभग 3.0 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को 2 जेसीबी मशीनों के माध्यम से ध्वस्त किया गया। यह प्लाटिंग बिना प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए और बिना अनुमति विकसित की जा रही थी।इसके अतिरिक्त उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के अंतर्गत शालीग्राम विहार, सण्डीला (अग्निशमन रेंज बिठूर के सामने से उत्तर दिशा) में लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में किए गए अवैध निर्माण को सील किया। यह निर्माण भी बिना कानपुर विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए किया गया था।प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि थाना कल्याणपुर और बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल की अन्य अवैध प्लाटिंग को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्लाटिंग में भूमि क्रय करने से पूर्व प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा भवन निर्माण से पहले मानचित्र स्वीकृत कराएं जिससे भविष्य में आर्थिक और मानसिक क्षति से बचा जा सके। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी सतत अभियान के रूप में जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज कुमार, राज कुमार, लाल सिंह सहित थाना बिठूर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।
|