तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला महिला की मौत, पति की हालत नाजुक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उन्नाव से दवा लेकर लौट रहे दंपती को नौबस्ता चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने गुरुवार शाम कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई] जबकि पति हैलट में आईसीयू में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी, तो कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनकी पड़ाव 41-ए निवासी अरविंद वर्मा (50) अपनी पत्नी कलावती (45) के साथ उन्नाव से दवा लेकर बाइक से गुरुवार शाम हाईवे होते घर लौट रहे थे। भतीजे कल्लू और भांजे करन स्वर्णकार ने बताया कि वह लोग अभी नौबस्ता चौराहे पर पहुंचे, तभी पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया। इस दौरान चकेरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से दंपती की बाइक में टक्कर मारी। इससे दोनों गिर गए और कुचल दिया। हादसे के बाद चालक कूदकर भाग निकला। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में महिला के मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति की हैलट में हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में मां की मौत के बाद बेटी पूजा और बेटे गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि डंपर का बीमा खत्म हो चुका था। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।