खुरपका-मुंहपका रोग से पशुधन सुरक्षा हेतु सातवाँ चरण निःशुल्क टीकाकरण अभियान प्रारम्भ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जनपद में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से निःशुल्क टीकाकरण अभियान के सातवें चरण का शुभारम्भ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत कुल 5,26,370 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० आई० डी० एन० चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान 45 दिवस की अवधि का है, जो दिनांक 22 जनवरी, 2026 से प्रारम्भ होकर 10 मार्च, 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान का औपचारिक शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन (IAS) द्वारा विकास भवन से टीकाकरण टीमों को रवाना कर किया गया।
अभियान के अंतर्गत टीकाकरण टीमें पशु स्वामियों के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेंगी। वर्तमान चरण में 04 माह से कम आयु के बछड़े/बछियाँ तथा 08 माह या उससे अधिक अवधि की गर्भित पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। इन पशुओं का टीकाकरण आगामी टीकाकरण चक्र में किया जाएगा।
इस टीकाकरण कार्यक्रम के विभागीय नोडल अधिकारी डा० राजेश कुमार (उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी) नामित किए गए हैं।
टीम रवानगी के अवसर पर डा० आई० डी० एन० चतुर्वेदी (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी), डा० सुशील कुमार (उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर चुन्नीगंज), डा० दिनेश कुमार (उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी), डा० अजय कुमार निरंजन, डा० नीरज कुमार सचान, पशु चिकित्साधिकारी, विजय नगर, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारीगण एवं वेटरनरी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
पशु स्वामियों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं का समय से टीकाकरण कराकर उन्हें खुरपका-मुंहपका रोग से सुरक्षित रखें तथा अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।