यूपीयूएमएस सैफई में उत्तर प्रदेश का पहला मोबाइल रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग सेंटर शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में चिकित्सा शिक्षा एवं आधुनिक सर्जिकल तकनीकों के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश के पहले मोबाइल रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि देश में कुछ चुनिंदा स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है । इस प्रकार की उन्नत रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग सुविधा अब तक देश के केवल चार स्थानों पर उपलब्ध थी।यूपीयूएमएस में इसकी स्थापना के साथ यह प्रदेश पहला मोबाइल रोबोटिक ट्रेनिंग सेंटर बन गया है।
यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पहल से सर्जनों को अत्याधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे मरीजों को बेहतर, सुरक्षित एवं सटीक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. अमित सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों के चिकित्सकों एवं सर्जनों को तीन दिवसीय रोबोटिक सर्जिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण भविष्य में जटिल सर्जरी को अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
उन्होंने आगे बताया कि रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग एक उन्नत एवं बहु-स्तरीय कार्यक्रम है, जिसमें सर्जनों को Da Vinci जैसे आधुनिक रोबोटिक सिस्टम के माध्यम से न्यूनतम आक्रामक (Minimally Invasive) सर्जरी करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण में सिमुलेशन, ड्राई लैब एवं वेट लैब की सहायता से 3D विज़ुअलाइज़ेशन और सटीक यांत्रिक नियंत्रण की दक्षता विकसित की जाती है। इससे सर्जनों के कौशल में वृद्धि होती है, त्रुटियों में कमी आती है तथा मरीजों की रिकवरी तेज और सुरक्षित होती है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी को नई दिशा देगी तथा यूपीयूएमएस को उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण का अग्रणी केंद्र बनाएगी।