यूपीयूएमएस, सैफई में ‘गठिया एवं जोड़ प्रत्यारोपण ओपीडी’ का शुभारंभ
*विशेषज्ञ उपचार से अब मरीजों को मिलेगा अत्याधुनिक एवं सुलभ इलाज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में मरीजों को बेहतर एवं विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘गठिया एवं जोड़ प्रत्यारोपण (Arthritis & Joint Replacement) ओपीडी’ का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि गठिया, जोड़ों के दर्द एवं घुटना/कूल्हा प्रत्यारोपण जैसी समस्याएं आज के समय में बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर रही हैं। ऐसी स्थिति में इस विशेष ओपीडी की शुरुआत से मरीजों को समय पर परामर्श, आधुनिक जांच सुविधाएं एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च गुणवत्ता का उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को महानगरों जैसी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
विभागध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने बताया यह ओपीडी अस्थि रोग विभाग के अंतर्गत संचालित की जाएगी, जहां गठिया, घुटनों के दर्द, जोड़ जकड़न, स्पॉन्डिलाइटिस, खेल चोटों तथा घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल मामलों का समुचित उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार फिजियोथेरेपी, पुनर्वास सेवाएं भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समय पर जांच एवं उपचार से जोड़ों की गंभीर समस्याओं को बढ़ने से रोका जा सकता है तथा मरीजों की जीवन गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है।