गंगा टास्क फोर्स ने राष्ट्रीय भूगोल दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने सजारी गांव, कानपुर नगर में आरकेआर पब्लिक स्कूल और नीतू भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय भूगोल दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर मुख्य अतिथि कमलेश भदोरिया उपस्थित रही। गंगा टास्क फोर्स के कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा साजारी गांव में उपस्थित स्कूल के छात्र छात्राओं पौधे वितरित किए और बताया कि हर वर्ष 27 जनवरी को राष्ट्रीय भूगोल दिवस मनाया जाता है यह दिन हमें प्रकृति वन्य जीव विज्ञान पर्यावरण और दुनिया की विविध संस्कृतियों को समझने और सराहना की प्रेरणा देता है आज के समय में जब पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौतियां हैं राष्ट्रीय भूगोल दिवस हमें जागरुक बनाकर जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा दिखाता है इस अवसर पर हमें प्रकृति की रक्षा वन्य जीव संरक्षण और पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संकल्प लेना चाहिए।
|