77 वें गणतंत्र दिवस पर सीएमडी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
-कर्तव्य निष्ठा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जीटी रोड स्थित ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमडी एम.सी. बालासुब्रमणियम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ अपने कार्यों का निष्ठा से संपादन करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रबंधक प्रशासन ब्रजेन्द्र सिंह को बेस्ट मैनेजर समेत उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया।वहीं, जीआईएल की अद्वितीय इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उच्च कार्य संस्कृति से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान डीएससी के जवानों, दरवानों और अग्निशमन दल ने मार्च पास्ट किया। निर्माणी सभा मंच पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना ने कहा कि जीआईएल की अद्वितीय यूनिट, हमारी यह निर्माणी, हमेशा से ही देश की रक्षा तैयारियों में एक अहम् तथा सार्थक भूमिका निभा रही है। हमने सदैव समय पर और गुणवत्तापरक रक्षा मांगों को पूर्ण किये हैं। निर्माणी प्रबंधन ने हमेशा नयी तकनीकों और आधुनिक उपकरणों के प्रयोग को बढ़ावा दिया है । उत्पादन में निर्धारित लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के आज 77वें वर्ष में देश को सशक्त और समृद्धिमय बनाने का संकल्प दोहराना है।समारोह के दौरान कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। उत्पादनशालाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में निर्माणी में हुईं खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्माणी परिवार की प्रथम महिला श्रीमती हेमलता, प्रयास ग्लाइडर्स वेलफेयर फाउण्डेशन की श्रीमती नीति गुप्ता, महाप्रबंधक विवेक गुप्ता, अपर महाप्रबंधक के.के. टोप्पो, अनुराग यादव, सुरक्षा अधिकारी ले. क. समीर लांबा, उप महाप्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक प्रियम् सिंह व वी.आर.रावत, प्रबंधक प्रवीन चंद्रा, श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी एवं बृजेन्द्र सिंह, जेसीएम सदस्यगण, यूनियन-एसोसिएशनों के प्रतिनिधि एवं निर्माणी से संबद्ध संस्थापनाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन प्रबंधक प्रशासन ब्रजेन्द्र सिंह ने किया।