सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय हुई रचनात्मक प्रतियोगिताएं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक/लघु नाटिका एवं रील निर्माण की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआकार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, कानपुर नगर एवं परिवहन विभाग, कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजेश प्रकाश, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल, कानपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. अपर्णा सिंह रहीं। साथ ही सहायक संभागीय अधिकारी डी.के. सिंह की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन शुक्ला, रामसहाय राजकीय महाविद्यालय, शिवराजपुर, कानपुर नगर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. राजेश प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। युवाओं की सक्रिय सहभागिता से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक एवं सहभागितापूर्ण आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम सिद्ध होते हैं।नोडल अधिकारी प्रो. अपर्णा सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों की रचनात्मक भागीदारी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होती है प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समापन समारोह में सहायक संभागीय अधिकारी डी.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह नागरिकों के व्यवहार और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया तथा बताया कि परिवहन विभाग भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर संचालित करता रहेगा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामसहाय राजकीय महाविद्यालय, शिवराजपुर के प्रो. अजय कुमार एवं महिला महाविद्यालय, कानपुर नगर की प्रो. ज्योति किरण रहीं। रील निर्माण प्रतियोगिता के लिए राजकीय महाविद्यालय अनॉगी, कन्नौज के डॉ. संजय सिंह एवं अरमापुर कॉलेज, कानपुर की डॉ. निशी द्विवेदी निर्णायक रहीं। नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका प्रतियोगिता के लिए अरमापुर कॉलेज, कानपुर के डॉ. विवेक सिंह एवं महिला महाविद्यालय, कानपुर की डॉ. दीपाली निगम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी निर्णायकों द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया गया।निर्णायक मंडल के मूल्यांकन के उपरांत भाषण प्रतियोगिता में रश्मि शुक्ला, ए.एन.डी. कॉलेज ने प्रथम स्थान, नितिन सिंह, रामसहाय राजकीय महाविद्यालय, शिवराजपुर ने द्वितीय स्थान तथा अंशिका दीप, एस.एन. बालिका कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटिका प्रतियोगिता में नितिन सिंह एवं टीम, रामसहाय राजकीय महाविद्यालय, शिवराजपुर ने प्रथम स्थान, अंशिका द्विवेदी एवं टीम, ए.एन.डी. कॉलेज, कानपुर ने द्वितीय स्थान तथा श्याम सिंह एवं टीम, डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रील निर्माण प्रतियोगिता में संस्कृति जायसवाल, पी.पी.एन. कॉलेज, कानपुर ने प्रथम स्थान, अरीशा, रामसहाय राजकीय महाविद्यालय, शिवराजपुर ने द्वितीय स्थान तथा आस्था, ब्रह्मवर्त कॉलेज, कानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
|