अवैध प्लॉटिंग और कब्जों पर गरजे केडीए के तीन बुलडोजर, क्रैक डाउन जारी
- 9.5 बीघा पर ध्वस्तीकरण, ढाई बीघा पर हुई सीलिंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केडीए के ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में जोन 1-बी में अवैध प्लाटिंग और कब्जों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गुरूवार को भी डॉ. रवि प्रताप और उनकी टीम ने तीन-तीन बुलडोजरों के साथ कटरी ख्यौरा में पूरे 9.5 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग व निमार्ण को ध्वस्त कर डाला। सूचना के अनुसार कटरी ख्योरा में प्रिया गुप्ता ने 5.5 बीघा पर, हिंदूूपुर में विजय व अन्य ने 4 बीघा जमीन पर प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत करवाये और बिना अनुज्ञा के लगभग कुल 9.5 बीघा जमीन पर अवैध और अनाधिकृत प्लाटिंग कर डाली थी। केडीए टीम और भारी बिठूर थाने के पुलिस बल की उपस्थिति में विकसित की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत रोड, नाला, बाउण्ड्रीवाल, बिजली के खम्भे, पिलर, इन्ट्रीगेट एवं समस्त निशानदेही के साथ सीवर लाइन, बिजली के लगभग 35 खम्भे, इण्टरलाकिंग ईट लगभग 2 ट्राली एवं सामान्य ईट लगभग 2 ट्राली को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 (क) के अन्तर्गत समृद्वि विहार फेस-2, प्रतापपुर हरी में राहुल सिंह, राजेश कुशवाहा और अन्य लोगों का लगभग ढाई बीघा में किये गये निर्माण को भी डा. रवि प्रताप की टीम ने सील कर डाला। ये निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराये हुये थे। नोटिसों के बाद ये सीलिंग कार्रवाई की गई। वहीं उप जिलाधिकारी/ओएसडी डॉ. रवि प्रताप ने ये भी बताया कि थाना-नवाबगंज एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित कई गांवों में लगभग 4.5 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध व अनाधिकृत निर्माण और प्लाटिंग को चिन्हित किया जा चुका है। बहुत जल्द इनपर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।