रामलीला के तीसरे दिन धनुष लीला पर पुष्प वाटिका में श्री राम माता जानकी की हुई प्रथम भेंट |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कुरारा,हमीरपुर l कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा में स्थित श्री लालदास बाबा आश्रम रामजानकी मंदिर विराजमान में चल रहे वार्षिकोत्सव के क्रम में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें लीला के तीसरे दिन धनुष लीला के अंतर्गत पुष्प वाटिका में श्रीराम एवं माता जानकी जी की प्रथम भेंट, तत्पश्चात श्री राम जी द्वारा अजगव धनुष का खंडन के बाद श्री राम सीता विवाह के पश्चात परशुराम लक्ष्मण संवाद की बृहद लीला दिखाई गई l और और जैसे ही भगवान श्री राम द्वारा धनुष तोड़ा गया वहां मौजूद लोगों ने राजाराम चंद्र की जयकार के नारे लगाए जिससे पूरा गांव गुंजायमान हो गया तथा मौजूद दर्शकों के द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गई l रामलीला मण्डल के संचालक मनु शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास के कई जनपदों से कलाकार पधारे हैं जिनमें श्रीराम जी की भूमिका में सत्यम द्विवेदी, लक्ष्मण जी शिवम द्विवेदी एवं नीरज मिश्रा ,परशुराम जी की भूमिका में सर्वेश पांडेय, जनक जी की भूमिका में अजीत दीक्षित हमीरपुर, हास्य कलाकार अन्नू दीक्षित, शिखर अवस्थी ,
नृपत्य कलाकार रेशमा रानी फतेहपुर, मोहिनी कानपुर, शालू गुड़िया कानपुर हैं। वहीं व्यास पीठ पर पंकज राजावत फतेहपुर एवं तबला वादक अतुल कुमार ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में दर्शक श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। मंदिर समिति के जगत प्रसाद द्विवेदी, अश्वनी द्विवेदी, करन सिंह, संजू महराज,वीरामकिशोर नामदेव, बउआ प्रजापति, बबलू आदि ने बताया 31 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ इस वार्षिकोत्सव का समापन हो जाएगा।