सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सुमेरपुर, हमीरपुर l सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एआरटीओ हमीरपुर अमिताभ राय पीटीओ चन्दन पाण्डेय एवं यातायात प्रभारी हमीरपुर हरवेन्द्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर के छात्र-छात्राओं के साथ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य छात्र-छात्राओं सहित आमजन को यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्क करना था।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ, ओवरस्पीडिंग से बचें तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है जैसे संदेशों से युक्त स्लोगन प्रदर्शित किए गए। उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी से नियमों का पालन करने की अपील की गई।