अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में धर दबोचे गए वांछित अभियुक्त |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस मौदहा,हमीरपुर l पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण व वांछित एवं वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौदहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 35/2026 धारा - 119(1)/115(2)/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्तगण मोहम्मद सलमान पुत्र इफ्तिकार अहमद, फरदीन उद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र जलाल उद्दीन व अरबाज पुत्र खालिद जमाल को जीजीआईसी स्कूल के मोड़ के पास बहद कस्बा व थाना मौदहा से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त दो अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज व एक अदद मोटर साइकिल अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। प्रकरण में अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी 2026 को राहुल सिंह पुत्र कल्लू सिंह, निवासी ग्राम सिजवाही, थाना मौदहा अपने सगे भाई शिवम सिंह के साथ कस्बा मौदहा में अपनी बहन के तिलक हेतु सामग्री खरीदने आए हुए थे, समय करीब 16:30 बजे, जब वे अरविन्द सुनार (खण्डेह वाले) की दुकान के पास मौजूद थे, तभी अरबाज पुत्र खालिद जमाल, निवासी मोहल्ला चौधराना, थाना मौदहा, मोहम्मद सलमान पुत्र इफ्तिकार अहमद, निवासी पूर्वी तरौस, थाना मौदहा एवं फरदीनुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन, निवासी मोहल्ला बाघू, थाना मौदहा, जनपद हमीरपुर, एक अपाचे मोटरसाइकिल से मौके पर आए और तीनों द्वारा राहुल सिंह एवं उसके भाई से शराब पीने हेतु रुपये की मांग की गई, रुपये देने से इंकार करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए तमंचे के बट से राहुल सिंह एवं शिवम सिंह के साथ मारपीट की गई। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मौदहा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 35/2026, धारा 119(1)/115(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।