महिला स्वास्थ्य के प्रति एनजीओ की सराहनीय पहल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महिला स्वास्थ्य एवं अंतरंग स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत एनजीओ “रिद्धि सिद्धि विश्वास क्लब” द्वारा जच्चा-बच्चा अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में उपचार हेतु आने वाली महिला रोगियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने एनजीओ के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं में मासिक धर्म एवं अंतरंग स्वच्छता के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है तथा इस प्रकार के छोटे किंतु सार्थक कदम महिला स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ शैली अग्रवाल,डॉ सीमा द्विवेदी ने रिद्धि सिद्धि विश्वास क्लब एवं उसकी सदस्यों को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए इस सद्भावनापूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार की सामाजिक पहल निरंतर जारी रहेंगी। इस सामाजिक एवं मानवीय पहल में एनजीओ की सदस्य सीमा बाकरे, रेखा श्रीवास्तव एवं निशा श्रीवास्तव की विशेष सहभागिता रही।