राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लगा रक्तदान शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प में लगभग 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 30वें दिन कार्यालय के सारथी भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में कार्यालय स्टॉफ व आवेदको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इसी क्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने भी रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान करने से जहां शरीर को फायदा होता है वहीं एक यूनिट ब्लड से चार लोगो का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने खास तौर पर युवाओ सेे अपील की , कि आगे आए और रक्तदान करे।
|