राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत श्वसन रोग जांच एवं टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन, पोषण पोटली का वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/ इटावा।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई द्वारा माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में श्वसन रोग जांच एवं टीबी जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) की प्रारंभिक पहचान, श्वसन रोगों की समय पर जांच तथा जनसमुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर के दौरान दो सप्ताह से अधिक खाँसी, सांस फूलने, दमा एवं सीओपीडी से पीड़ित रोगियों की विशेष स्क्रीनिंग की गई। टीबी संदिग्ध रोगियों की पहचान कर उन्हें सीबी-नेट एवं अन्य आवश्यक जांचों हेतु रेफर किया गया। दमा एवं सीओपीडी रोगियों को इनहेलर के सही उपयोग की तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
साथ ही, धूम्रपान, तंबाकू सेवन एवं बायोमास ईंधन से होने वाले श्वसन रोगों के दुष्प्रभावों पर परामर्श दिया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में अनेक श्वसन रोगियों की सफलतापूर्वक जांच की गई।
इस अवसर पर टीबी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें मरीजों को खाँसी शिष्टाचार (Cough Etiquette) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें खाँसी या छींक के समय टिश्यू पेपर/रूमाल अथवा कोहनी से मुँह ढकने, प्रयुक्त टिश्यू को सुरक्षित स्थान पर निस्तारित करने तथा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी पॉजिटिव मरीजों के पोषण समर्थन हेतु चार मरीजों को ‘पोषण पोटली’ वितरित की गई, जिससे उनके उपचार के दौरान पोषण स्तर बेहतर बना रहे।
कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, डीन एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, नोडल अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. आदित्य कुमार गौतम, डॉ. नम्रता सहित कई वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।