सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पूरा भुगतान
नगर आयुक्त की पहल से 16 कर्मचारियों के चेहरे खिले
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए 16 कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही समस्त देयकों का भुगतान कर दिया गया। देयकों के साथ पेंशन बुक भी कर्मचारियों को सौंप दी गई।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भविष्य निधि की चेक तथा आरटीजीएस प्रक्रिया के माध्यम से उपादान, अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया। इस अवसर पर 07 सफाई कर्मचारी, 02 लिपिक, 03 बेलदार, 01 स्विचमैन, 01 भिस्ती, 01 ग्रेव डिगर तथा 01 चपरासी सेवानिवृत्त हुए। नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों के देयकों के प्रति नगर निगम पूरी तरह सजग है। कर्मचारियों के योगदान के कारण ही नगर निगम आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है। जनवरी माह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए समिति गठित कर यह सुनिश्चित किया गया, कि सभी भुगतान सेवानिवृति की तिथि पर ही पूरे कर दिए जाएं। अब कर्मचारियों को न तो बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। गठित समिति प्रत्येक 15 दिन में बैठक कर निर्णय लेगी। कार्यक्रम में उपादान मद में 1,49,01,900, भविष्य निधि में 56,90,358 तथा अवकाश नगदीकरण में 1,02,77,900 का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने समय पर भुगतान मिलने पर संतोष व्यक्त किया और नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार जताया।