प्रथम पैरा डार्ट्स राष्ट्रीय चौंपियनशिप का भव्य व उत्साहपूर्ण आग़ाज़
- विधानसभा अध्यक्ष ने पैरा डार्ट्स राष्ट्रीय चौंपियनशिप को बताया ऐतिहासिक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रामा देवी स्थित मलिक गेस्ट हाउस के प्रांगण में शनिवार को प्रथम पैरा डार्ट्स राष्ट्रीय चौंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को कानपुर के लिए गौरव और खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए आयोजकों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना की। उद्घाटन दिवस पर देश के विभिन्न राज्यों से आए 120 दिव्यांग खिलाड़ियों ने पूरे आत्मविश्वास, उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद रणबीर मलिक एवं सुखबीर मलिक द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना (समूह नृत्य) एवं राष्ट्रगीत (एकल गायन) ने समारोह को गरिमा प्रदान की। आयोजन सचिव महेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने जानकारी दी कि इस चौंपियनशिप का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जाएगा। 20 दिव्यांग मॉडलों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो, जिसे नितिन गुप्ता, राज वर्मा एवं अमीर सिद्दीकी के निर्देशन में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद ब्लाइंड स्कूल एवं दीपिका चाइल्ड सेंटर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर शहर की अनेक विशिष्ट हस्तियोंकृ इन्द्र मोहन रोहतगी (यूनाइटेड पब्लिक स्कूल), आदर्श कुमार (सरकारी लेबर एनक्रोचमेंट ऑफिसर), डीएम कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह, रोहित व राहुल (दिव्यांग आइकन स्पोर्ट्स), ब्रांड एंबेसडर शिखा शुक्ला, डॉ. सिद्धांशु राय, डॉ. इकबाल कासिम, साइबर एक्सपर्ट शिवम मालवीय, डॉ. उत्तम ओझा, डॉ. संजय चौरसिया, संतोष गुप्ता, डॉ. नरेंद्र पांडे, डॉ. अनुभव सिंह एवं सुनील मंगल को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आयोजक संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।