राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पूरे प्रदेश में करती है। इसी क्रम में एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन आरटीओ कार्यालय परिसर स्थित सारथी भवन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओ के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने दीप प्रज्वल कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायिका ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करने तथा नाबालिग के हाथो में वाहन न देने की अभिभावको से अपील की।
सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में कई विभागो के अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जानकारियां दी। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि वाहन चलाते समय चालक यातायात नियमो का पालन जरूर करे। सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, शराब पी कर वाहन न चलाना, मोबाइल फोन पर बात न करना जैसे नियमो की अनदेखी न करने को कहा। वहीं एसीपी ट्रैफिक आई पी सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटना में जो भी घायल हो उसकी मदद जरूर करे। इसके साथ ही एक राहवीर योजना के बारे में भी बताया कि जो भी घायल को अस्पताल पहुंचायेगा उसे राहवीर योजना के तहत 25 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में छात्ऱ-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा विधायिका सरोज कुरील उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई । इसके बाद विधायिका सरोज कुरील ने प्रवतर्न अधिकारियों द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून, पीटीओ दीपक सिंह, डी.के.सिंह, आरआई संतोष कुमार, होमगार्ड कमांडर प्रीती शर्मा, पीडब्लूडी के एई समेत बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण मौजूद रहे।