यूजीसी एक्ट शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की सामाजिक विघटन की साजिश : अलंकार अग्निहोत्री
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए एक्ट (प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स रेगुलेशंस, 2026) के विरोध में अपने पद से इस्तीफा देकर तहलका मचाने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री पहली बार शनिवार को कानपुर स्थित अपने घर पहुंचे। परिजनों से लेकर क्षेत्रीय जनता तक ने उनका जोरदार स्वागत किया। अलंकार अग्निहोत्री ने मीडिया से कहा कि यूजीसी रेगुलेशन इस समाज को बांटने का काम करेगा। उन्होंने यूजीसी रेगुलेशन को विघटनकारी नीति ठहराया। कहा रेगुलेशन इस समाज को बांटने का काम करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक्ट देश के सर्वोच पदों पर बैठे, लोगों की सोची-समझी साजिश है। आगे श्री अग्निहोत्री ने कहा कलराज मिश्रा जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेता के विरोध के बाद भी सरकार ने इसको वापस नहीं लिया। एक्ट पर लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा कि कानून पर रोक लजी, क्योंकि कोर्ट भी जानती है कि यह समाज के बंटवारे के लिए बना है।
अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे की वजह अग्निहोत्री ने यूजीसी (UGC) के नए नियमों को बताया। वहीं माघ मेला के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई थी। यूपी सरकार ने पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर, शामली जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस से संबद्ध कर दिया।
-बाक्स
पॉलिटिक्स में जाएंगे अलंकार अग्निहोत्री!
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के 'इक्विटी रेगुलेशन 2026' के कार्यान्वयन पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही नया ड्राफ्ट बनने तक इसे स्थगित रखने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार और यूजीसी को नोटिस जारी कर 19 मार्च तक जवाब मांगा है। उधर बरेली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी के समर्थन और अलंकार अग्निहोत्री के विरोध में मोर्चा खोल दिया। अब श्री अग्निहोत्री के राजनीति में शामिल होने के भी संकेत मिल रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस विषय में अपने पात्र नहीं खोले हैं।
-बाक्स
समर्थन में हुआ सुंदरकाण्ड
यूजीसी के विवाद के चलते सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के त्याग पत्र देने पर उनके समर्थन में जय हनुमान सर्वशक्ति संकीर्तन समिति द्विवेदी नगर नौबस्ता में सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से जहां अलंकार अग्निहोत्री का समर्थन किया तो वही यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगाने का स्वागत किया। इस दौरान अशीष द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, कल्लू तिवारी, उमेश सक्सेना, राजू दुबे, अजय पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।