चित्र प्रदर्शनी में जनमानस को दी योजनाओं की जानकारी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सूचना विभाग की ओर से नगर पालिका गुरसहायगंज में सर्किट हॉउस के पास सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु ‘‘सबका साथ-सबका विकास सबका-विश्वास सबका प्रयास’’ विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया।विधायक श्री राजपूत ने विकास प्रदर्शनी की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों/नये कीर्तिमानों का अवलोकन किया।उन्होंने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि इस दिव्य एवं भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जान कर लाभ उठाने का कार्य करें lइस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीनू सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार यादव, मो.शारिक खान अन्य संबधित मौजूद रहे।