शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों में रूपटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगा होना चाहिए:डीएम
-कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित हुई लघु सिंचाई विभाग की बैठक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित हुई लघु सिंचाई विभाग की बैठक में डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों में रूपटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगा होना चाहिए।कहा कि पहले उस क्षेत्र में फोकस किया जाए,जहां पानी का लेवल बहुत ही डाउन है।
बैठक में जानकारी दी गई की 39 पंचायत भवनों में रूपटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य किया गया है।साथ ही 37 विद्यालयों का सर्वे भी कर लिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पंचायत भवनों में रूपटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य नहीं हुआ है, वहां पर वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में भी वाटर हार्वेस्टिंग का होना आवश्यक है।जलालाबाद तालग्राम क्षेत्र में पानी का स्टेटस बहुत ही कम है, इसलिए वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य किया जाना अति आवश्यक है। डीएम ने कहा कि नॉन गर्वमेन्ट भवनो में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने मनरेगा कन्वर्जन से भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कार्य करने हेतु कहा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह, डीएफओ राकेश सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला पंचायतराज अधिकारी राजेंद्र प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी,लघु की एई सिंचाई शिखा सचान समेत सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।