होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. यूपी पुलिस ने सरकारी विभाग के कर्मचारी को भी दलाल समझ किया अंदर कन्नौज सदर कोतवाली में 14 लोगों को किया था बंद छानबीन के बाद 11 लोगों को किया गया आजाद,तीन लोग अभी भी बंद
  2.      
  3. कन्नौज के एआरटीओ कार्यालय में छापा के दौरान आम जनमानस पर गिरी गाज डीवीआर देखने पर पहली बार आए नजर आने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने कई घंटो बाद किया रिहा
  4.      
  5. कन्नौज -अपना लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से दलाल का नाम देकर आम जनता को पकड़कर कई घंटो तक लॉकअप में बिठाया
  6.      
  7. कन्नौज - दलालों पर शिकंजा कसने के लिये छापा। एआरटीओ दफ्तर के बाहर अफसरों का छापा। एडीएम- एएसपी की अगुवाई में टीम की छापेमारी। अचानक हुईं छापेमारी से दलालों में मचा हड़कंप। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़े 14 दलाल। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अफसरों ने संयुक्त रूप से मारा छापा।
  8.      
  9. कन्नौज - दुष्कर्म से आहत हो सुसाइड करने वाली किशोरी के घर जाएंगे सपा नेता। सपा प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जाएगा । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जाएगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल। किशोरी सुसाइड मामले पर सरकार को घेरेगी सपा।
  10.      
  11. कन्नौज-कन्नौज पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा,शातिर चोर बच्चों के साथ मिलकर कर रहे थे चोरी,तिर्वा के मंडी बाजार में की थी चोरी की वारदात,पुलिस ने शातिर चोरों समेत दो बच्चों को पकड़ा,चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा,कन्नौज के तिर्वा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
  12.      
  13. कन्नौज - कन्नौज में सपा नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ किया भेदभावपूर्ण बर्ताव, जिससे इलेक्ट्रॉनिक एवं यूट्यूब मीडिया में आक्रोश मीडिया के साथियों ने समाजवादी पार्टी का की खबरों का किया बहिष्कार।
  14.      
  15. छिबरामऊ नगर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी चलाकर मनाया गया जोर दार जश्न ।
  16.      
  17. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर हुआ जश्न ।
  18.      
  19. भाजपा नेताओं ने जमकर चलाई आतिशबाजी
  20.      
  21. पटाखे और मिठाई खिलाकर लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई
  22.      
  23. कन्नौज --पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर कन्नौज में जोरदार जश्न
  24.      
  25. कन्नौज - निर्माणाधीन मकान ओर चला प्रशासन का बुलडोजर। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप। निर्माण को जायज बता अफसरों से भिड़ी मकान बनवा रही महिलाएं। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते बुलडोजर ने ध्वस्त किया निर्माण। एसडीएम तिर्वा बोले रुकावट डालने वालों पर होगी कार्यवाही। इंदरगढ़ के खेमपुर्वा में हो रहा था अवैध निर्माण।
  26.      
  27. कन्नौज - ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार महिला की हुई मौत। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, पति घायल। पति के साथ किसी काम से बाजार जा रही थी मृतका। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी तिराहे के पास हुआ हादसा। मृतका भगतगढ़ गांव की 50 वर्षीय सोनी देवी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा परिजनों को दी हादसे की जानकारी।
  28.      
  29. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  30.      
  31. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  32.      
  33. कन्नौज - बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी। पीड़ित परिवार बच्चों की छुट्टियां मनाने गया था गांव। सुबह ताले टूटे देख पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव के आर्यन अवस्थी का घर बना चोरों का निशाना। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच की पड़ताल। चोरी करते चेहरा ढंके दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद।
  34.      
  35. कन्नौज - सेवा संकल्प दिवस के रूप में मना व्यापारी नेता संदीप बंसल का जन्मदिन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है बंसल। जिले के व्यापारी नेताओं ने गरीब मरीजों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन। जिला अस्पताल में फल सहित दवाइयां व ब्रेड मक्खन किया वितरित। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में हुआ वितरण। जिलाध्यक्ष बोले व्यापारी हितों के लिये हमेशा आगे रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष।
  36.      
  37. कन्नौज - सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार। फर्जी नाम और फोटो लगाकर भड़काऊ पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर वायरल। वैश्य समाज के सर धड़ से अलग करने की दी थी धमकी। भाजपा ने वायरल पोस्ट को लेकर किया था कोतवाली का घेराव। पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया कंपनी की मदद से की माहौल बिगाड़ने वाले कि शिनाख्त। आज उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। गुरसहायगंज के दारा सराय का है आरोपी अयान।
  38.      
  39. बड़ी घटना के इंतजार में छिबरामऊ पुलिस,पीड़ितों का आरोप,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव का मामला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर का मना 51 वा स्थापना दिवस
 
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर का मना 51 वा स्थापना दिवस
Updated: 2/6/2024 11:33:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर का मना 51 वा स्थापना दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के एन आई आर सी के कानपुर चैप्टर द्वारा मंगलवार को होटल कैप्सूल रेस्टोरेंट, सिविल लाइंस, कानपुर में कानपुर चैप्टर का 51 वा स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में अंतरिम बजट 2024 पर करी गई चर्चा जिसमें मुख्य अतिथि सीएस प्रदीप कुमार निगम, मुख्य वक्ता सीए दिनेश चंद्र शुक्ला रहे।
सीएस रीना जाखोदिया, अध्यक्षा, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने सभी आए हुए अतिथियों, सदस्यों और सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए 51 वे स्थापना दिवस की बधाई दी। कानपुर चैप्टर की स्थापना 6 फरवरी 1974 को हुई थी। सीएस रीना जाखोदिया जी, ने बताया कि हमने 6 फरवरी, 1974 को कानपुर में आई सी एस आई के एन आई आर सी के कानपुर चैप्टर के लिए अपनी यात्रा शुरू की, और बाद में 4 नवंबर, 1989 को अपने वर्तमान परिसर में स्थानांतरित हो गए। आने वाले वर्षों में, कानपुर चैप्टर अपना खुद का परिसर बनाने के लिए तैयार है। शताब्दी नगर में भवन का निर्माण होगा । सीएस प्रोफेशनल्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हमारे सीएस पेशेवर विभिन्न अधिनियमों के लिए आवश्यक कॉर्पोरेट और अन्य अनुपालनों की देख रेख करते हैं। कंपनियां, सीएस सदस्यों और छात्रों को अपने कॉपरिट ढांचे में नियोजित कर के लाभ उठा सकती हैं और यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि उनकी कंपनी पूरी तरह से अनुपालनशील बन जाए।
सीएस प्रदीप निगम  ने बताया कि जब उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया तो पढ़ाई में एकेडमिक सपोर्ट मिलना बहुत मुश्किल था। केवल कुछ प्रोफेसर ही अपने घरों पर व्यक्तिगत विषयवार कोचिंग प्रदान कर रहे थे। छात्रों की मांग पर कानपुर विद्या मंदिर में सायंकालीन मौखिक कोचिंग शुरू की गई। वर्ष 1995 में उन्हे आई सी एस आई की सदस्यता (एसीएस) मिली और जे एन ग्रुप कानपुर की एक कंपनी में कंपनी सचिव के रूप में नियुक्ति मिली।मुख्य वक्ता सीए दिनेश चंद्र शुक्ला  ने बताया कि इस बजट में पुरानी आयकर बकाया देनदारियों को निपटाने की व्यवस्था भी की गई है। वित्तीय वर्ष 2010 तक Rs.25000/- तक की आयकर बकाया देनदारियो को वापस लेने तथा वित्तीयवर्ष 2011 से 2014 तक की आयकर बकाया देनदारियों को वापस लेने की बात की गई है जिसमें अनेकों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी। अंतिम बजट की व्यवस्था के अंतर्गत आयकर दरो को यथावत रखा गया है। पिछले बजट में प्रस्तावित विदेशी मुद्रा को भेजने की स्थिति में 20% टीडीएस का प्रस्ताव को नियमित कर दिया गया है। स्टार्टअप को मिलने वाली छूट को 2025 तक बढ़ा दिया गया है परंतु नई यूनिट को धारा 115 बीएबी को 15% दर से आयकर देयता वाली छूट नहीं बढ़ाई गई है। पिछले बजट में प्रस्तावित धारा 43 बी में भांतियां को दूर करते हुए के सीए डी. सी शुक्ला ने कहा कि यह धारा सूक्ष्म तथा लघु इकाइयों से माल खरीदने पर ही लागू होगी। यदि माल या सेवा ट्रेड से ली गई है तो यह धारा प्रभावित नहीं होगी चाहे ट्रेड्स का पंजीकरण उद्यम के रूप में एम एस एम ई अधिनियम में हो भी चुका हो। उन्होंने बढ़ाते आयकर दाताओं तथा बढ़ाते आयकर समूह पर प्रसन्नता व्यक्त की।
आयकर दाता को 26 एएस तथा डिजिटाइजेशन से अपना आयकर विवरणी भेजने में बड़ी सुविधा मिल रही है। फेसलेस असेसमेंट से भय का माहौल भी समाप्त हो रहा है तथा सूचना व प्रौद्योगिकी के लाभ से कार्य व व्यापार करना आसान हो रहा है। इस अवसर पर स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड वित्तीय सेवा क्षेत्र में 32 वर्षों से वन स्टॉप सॉल्यूशन द्वारा भी आई एस आई एन शेयरों की जेनरेशन और डी मैट संचालन में अपनी महत्वपूर्ण अंतर दृष्टि दी। कार्यक्रम में सीएस आशीष बंसल, सीएस मनीष कुमार पाल, सीएस ईशा कपूर, सीएस वैभव अग्निहोत्री, सीएस जागृति मिश्रा, सीएस मनीष शुक्ला, सीएस राकेश श्रीवास्तव सीएस अरविंद कटियार, सीएस सुशील गुप्ता, सीएस हेमंत सजनानी, सीएस अंकित मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन में सीएस प्रोफेशनल की छात्रा हरप्रीतकौर और सीएस प्रोफेशनल की छात्रा सुखलीन कौर द्वारा किया गया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
पाल चौराहे के पास मोपेड सवार को स्कूली बस ने कुचला, मौत -दो घायल
एक पेड़ मां के नाम एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर दिया संदेश
माडल बनाकर स्वच्छता को गांव-गांव पूरा करायेंः डीएम
सीडीओ ने विकास भवन कार्यालयों में मारा छापा
कारगिल विजय दिवस समारोह में वीर नारियों का सम्मानःडीएम
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :