अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर गंगा टास्क फोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान
U-फोर्स आलाकमान अधिकारियों ने ग्राम सभा में उपस्थित जनों को पौधे किए वितरित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर ग्राम देवानीपूरवा, विकासखंड कल्यानपुर ,कानपुर नगर मे जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि निषाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने ग्राम सभा पर उपस्थित गांव के ग्रामीण लोगों को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनिकरण दिवस के अवसर पर बताया कि प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाने वाला यह दिन इस बात का उत्सव मनाता है कि कैसे विश्व भर के लोग और समुदाय आपदाओं के प्रति अपने जोखिम को कम कर रहे हैं तथा उन जोखिमों को कम करने के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ा रहे हैं जिसका वह सामना करते हैं हमारे देश में हर वर्ष बाढ़ सूखा चक्रवात सुनामी भूकंप और भूस्खलन अन्य अवदान कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और भारी मात्रा में संपत्ति को नुकसान होता है आपदा को रोकना संभव है लेकिन समय पर उचित जानकारी से इसके नुकसान को काम किया जा सकता है तथा साथ ही इस अवसर पर ग्राम सभा पर उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए।