पुलिस पर पथराव के आरोपी को भेजा जेल
U-पथराव में दरोगा और कांस्टेबल हुए थे घायल,पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्वालटोली पुलिस ने दरोगा और कांस्टेबल समेत भीड़ पर पथराव करने वाले युवक गौरव गुप्ता उर्फ मोलू को रविवार को जेल भेज दिया। किराएदारों से मकान नहीं खाली करने को लेकर विवाद और फिर पुलिस के सुनवाई नहीं करने से आजिज मोलू घर की चौथी मंजिल पर चढ़ गया था। धमकी दी थी कि किराएदारों ने खाली नहीं किया तो खुद को आग लगा लेगा या फिर चाकू से खत्म कर लेगा। इसके बाद पुलिस पहुंची तो पथराव कर दिया था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मोलू को अरेस्ट किया और फिर रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
ग्वालटोली निवासी गौरव गुप्ता उर्फ मोलू के चार मंजिला घर में चार किराएदार रहते हैं। किराएदारों से मकान खाली कराने को लेकर मोलू से विवाद भी चल रहा है। मोलू का आरोप था कि उसने चौकी, थाना और पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में किदरादरों के खिलाफ जबरन घर कब्जा करने की शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर वह परेशान था और शनिवार को वह सुसाइड करने के इरादे से सिलेंडर व माचिस लेकर चौथी मंजिल पर चढ़ गया था। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो छत से पथराव शुरू कर दिया। इसमें दरोगा और कांस्टेबल समेत छह लोग धायल हुए थे। इतना ही नहीं सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगाकर सुसाइड की धमकी दे रहा था, तो कभी सीने पर चाकू लगाकर खुद को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामले में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोलू हिरासत में लिया और थाने ले गई थी। परिवार के लोगों का कहना था कि वह मानसिक बीमार है, लेकिन जांच में पूरी तरह से स्वस्थ्य पाया गया। इसके बाद मोलू के खिलाफ ग्वालटोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके रविवार को जेल भेज दिया।
मामले में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को बार-बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस की पीआरवी का शीशा टूट गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा और कांस्टेबल घायल हो गए। इस वजह से मामले में आरोपी गौरव गुप्ता उर्फ मोलू के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, लोक सेवक को गंभीर चोट पहुंचाने, आत्महत्या की धमकी देना समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।