मीरापुर की जीत पर रालोद ने एक दूसरे मुंह कराया मीठा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रीय लोकदल द्वारा विधानसभा मीरापुर मुजफ्फरनगर पर चुनाव की जीत मिथलेश पाल ने अपने नाम की है उस क्षेत्र की जनता जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद वहां की जनता ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री व चौधरी अजित सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की नीति और रीति को ख्याल में रखते हुए चौधरी जयन्त सिंह केंद्रीय मंत्री के हाथों को मौजूद किया और 30426 मतों से विजई घोषित हुई सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने एक भी बूथ पर रालोद के प्रत्याशी को नहीं हरा सकीं मिथलेश पाल की जीत घोषित होते ही राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं में और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी नेताओं जनता को लोग रोक कर मिठाई वितरण किया जनता ने भी मिथलेश पाल को मीरापुर से विजई होने की बधाई दी मिष्ठान वितरण करने वालों में सुरेश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष नीरज सिंह चंदेल एडवोकेट महामंत्री रॉबिल गुप्ता कोषाध्यक्ष आदि थें।
|