संभल की घटना को लेकर पुलिस ने किया पैदल गश्त
-अराजकता फैलाई तो होगी कार्रवाई
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।संभल की घटना के बाद क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता न फैले।इसके लिए पुलिस ने सड़क पर निकलकर अराजकतत्वों को ताकत का एहसास कराया।संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस सतर्क हो गई और रोजाना सड़कों पर उतर कर पुलिस बल का एहसास कराया।आज सीओ डॉ.प्रियंका बाजपेयी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने सडक पर निकलकर पैदल गस्त करते हुए अराजकतत्वों को ताकत का एहसास कराया।कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने लोगो को बताया कि लोग शांति बनाए रखें।किसी प्रकार की कोई अराजकता न फैलाई जाए।अगर किसी ने अराजकता फैलाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।इसके साथ ही अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें,जिससे किसी प्रकार का कोई माहौल न खराब होने पाए।